अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने अवर अभियंता पतंजलि उपाध्याय पर व्यापारी संगठनों के आरोप भ्रामक, तथ्यहीन और एकतरफा बताए हैं। संगठन का कहना है कि चार दिन बीत जाने के बावजूद अवर अभियंता के साथ हुई मारपीट और बदसलूकी के वास्तविक दोषियों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्रीय अध्यक्ष इं. गजराज सिंह ने कहा कि अवर अभियंता शासकीय दायित्वों के तहत बकाया विद्युत राजस्व की वसूली कर रहे थे। जिन व्यापारिक संस्थानों द्वारा उन पर अनैतिक आचरण के आरोप लगाए जा रहे हैं, वे स्वयं लंबे समय से बकायेदार हैं और नियमित रूप से आंशिक भुगतान करते आ रहे हैं। कर्तव्य पालन को अनैतिक ठहराना निंदनीय है। जिलाध्यक्ष पी...