मेरठ, दिसम्बर 6 -- मेडिकल क्षेत्र से जुड़े एक प्रकरण में कार्रवाई न होने से आहत परिवार ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पर धरना दिया। इससे पहले पीड़ितों द्वारा मेडिकल थाने पर धरना दिया गया था। उनका आरोप है अब तक न तो नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और न ही विवेचना निष्पक्ष आगे बढ़ पा रही है। पीड़ित राजीव वर्मा ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया 25 अक्टूबर की घटना में मेडिकल थाने में दर्ज मुकदमे के बावजूद आरोपी उन्हें धमका रहे हैं। बेटी मानसिक तनाव में है और परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है। पीड़ित पक्ष ने मांग की विवेचना किसी अन्य थाने को स्थानांतरित की जाए और नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...