गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- मोदीनगर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद मोदीनगर के पूर्व सभासद और भाजपा नेता लोकेश डोढ़ी की मौत के मामले में परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को परिजन तहसील में पहुंचे और प्रदर्शन किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। मोदीनगर की डबल स्टोरी कॉलोनी निवासी लोकेश डोढ़ी माेदीनगर नगरपालिका के पूर्व सभासद थे। वर्तमान में उनकी बहन सभासद है। लोकेश सात दिन पहले गाजियाबाद कोर्ट बाइक से लौट रहे थे। मुरादनगर में नमो भारत रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे कैंटर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। मुरादनगर पुलिस ने सड़क हादसे में मौत की धारा में केस दर्ज किया, लेकिन अब तक आरोपी काे ट्रेस नहीं किया जा सका है। गुस्साए परिजन सोमवार को मोदीनगर त...