नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को हुए कार धमाके के तीन दिन बाद शहर की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक घृणित आतंकवादी हमला बताया है और कहा कि सभ्य नागरिक समाज में आतंकवाद का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। साथ ही यह भी कहा कि इस घटना को लेकर की जाने वाली कोई भी कार्रवाई न्याय पर आधारित होनी चाहिए। इस बारे में गुरुवार को जामा मस्जिद की तरफ से जारी बयान में शाही इमाम ने कहा, 'हम दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प के साथ, आतंकवाद के खतरे से एकजुट होकर लड़ेंगे और इसे हराने में सफल होंगे।' बता दें कि सोमवार शाम दिल्ली के लाल किले के पास हुए एक उच्च-तीव्रता वाले विस्फोट में 13...