धनबाद, फरवरी 21 -- धनबाद मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक होने पर डुमरी विधायक जयराम महतो ने सरकार पर निशाना साधा है। उनहेंने कहा कि जेएससीए पेपर लीक मामले में कार्रवाई नहीं होने से ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हर अन्याय, शोषण और भ्रष्टाचार का विरोध होगा। झारखंडी युवाओं के साथ अन्याय और हकमारी के विरोध में हमारी पार्टी की लड़ाई अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि दुखद है कि हमारे राज्य में जेपीएससी घोटाला, जेएसएससी पेपर लीक पूर्व में हो चुका है और अब दसवीं की परीक्षा भी अछूती नहीं रही। एनडीए की सरकार में जेपीएससी घोटाला होता है तो इंडिया सरकार में जेएसएससी पेपर लीक के मामले सामने आते हैं। इन घटनाओं की पुनरावृत्ति के मूल कारण हैं, कार्रवाई में शिथिलता। सरकार अविलंब दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कारवाई सुनिश्चित करे।

हिंदी हिन्दुस्...