सीवान, फरवरी 24 -- लकड़ी नबीगंज, एक संवाददाता।प्रखंड की भादा खुर्द पंचायत अंतर्गत मराछी गांव के वार्ड नंबर 15 में नल-जल योजना की पानी टंकी का बिजली कनेक्शन काट दिए जाने, पानी टंकी का ताला काट कर स्टेपलाइजर की चोरी करने व शेड तोड़ने के आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने में उदासीनता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बिजली पानी की सप्लाई बाधित करने वाले आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि घटना को लेकर एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस संबंध में वार्ड सदस्य बबीता देवी के आवेदन के आधार पर मराछी गांव के सुदेश प्रसाद के पुत्र मनीष प्रसाद, कृष्णा प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार व जय नारायण सिं...