अल्मोड़ा, जनवरी 14 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। जिला अस्पताल में कर्मचारियों ने एक व्यक्ति पर मारपीट व अभद्रता का आरोप लगाया है। बुधवार को अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। मुकदमे के बाद भी अब तक व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर रोष जताया। बुधवार को जिला व महिला अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन भेजकर कहा कि आठ जनवरी को मटेला निवासी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने जिला अस्पताल में अपने साथियों के साथ मिलकर पंजीकरण और शुल्क कक्ष में कर्मचारियों के साथ हाथापाई व गालीगलौज की गई। कर्मचारी पर अनर्गल आरोप भी लगाए। बगैर अनुमति अल्ट्रासाउंड कक्ष में जाकर वीडियोग्राफी की गई। इसकी ओर से सोशल मीडिया पर भी अनर्गल पोस्ट की जा रही है। इस व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया...