भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। कहलगांव के रसलपुर थाना क्षेत्र के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय भोलसर में लगातार हो रही चोरी की घटना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने ढाई सौ लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव, एसएसपी, आईजी एवं मुख्यमंत्री को दिया गया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि विद्यालय में तीन बार चोरी की घटना हो चुकी है। दो बार मामला भी दर्ज कराया गया। लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय थाना की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...