धनबाद, जून 17 -- धनबाद। सरायढेला कोलाकुसमा में 29 मई को हुई मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को आजसू ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। धरना देने वालों ने कोलाकुसमा के साजन मिर्धा और उनके भाई पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की। वक्ताओं ने बताया कि उत्तम सिंह, बिट्टू सिंह, प्रकाश सिंह, निमाई सिंह सहित अन्य अज्ञात ने साजन मिर्धा, उनके भाई दिला मिर्धा आदि को जाति सूचक शब्द कह कर लॉठी-डंडे से उनके साथ मारपीट की थी। हर महीने 20 हजार रुपए रंगदारी मांगी गई थी। उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने साजन के बयान पर एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। धरना में वरीय अधिवक्ता राधे श्याम गोस्वामी, पप्पू सिंह, हीरालाल महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे। सरायढेला मारपीट में हुई है तीन एफआईआ...