भागलपुर, अगस्त 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के ओपीडी के दवा वितरण केंद्र से मंगलवार को नर्सिंग के पांच छात्रों द्वारा दवा चुराए जाने के मामले में कार्रवाई के लिए बुधवार को मैट्रन ने बीएससी नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य को लिखा। चूंकि इनमें से एक छात्र एक निजी नर्सिंग कॉलेज का छात्र था, ऐसे में उसके भी प्राचार्य को कार्रवाई के लिए मैट्रन ने पत्र लिखा। वहीं, मेडिसिन दवा वितरण केंद्र की सिस्टर इंचार्ज सबिता कुमारी की मांग पर बुधवार को काउंटर पर एक फार्मासिस्ट को तैनात कर दिया गया है। साथ ही सविता कुमारी की तरफ से काउंटर के पास महिला और पुरुष सुरक्षा गार्ड को तैनात करने की मांग अस्पताल प्रशासन से गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...