पलामू, फरवरी 16 -- पिपरा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पिपरा स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में गुरुवार की रात और शुक्रवार को दिनभर हंगामा और जांच के बाद शनिवार को शांति के माहौल में पठन-पाठन हुआ। हालांकि प्रावधान का उल्लंघन मामले को लेकर स्कूल के शिक्षक डरे-सहमे हैं। पुलिस, जिला शिक्षा पदाधिकारी के बाद बीडीओ ने भी जांच पूरी कर ली है। स्कूल की एक छात्रा गुरुवार विद्यालय से कई घंटे तक गायब रही थी। इसे लेकर छात्रा के परिजन, पूर्व विधायक और ग्रामीणों ने गुरुवार की रात से शुक्रवार की शाम तक स्कूल के बाहर हंगामा किया था। लड़की चाची ने इस मामले में हरिहरगंज थाने के एक युवक के खिलाफ पोस्को एक्ट और दुष्कर्म मामले में प्राथमिकी कराई है। पुलिस इस मामले में छात्रा का गुरुवार को मेडिकल चेकअप कराने के बाद उसका बयान मेदिनीनगर की अदालत में शनिवार...