भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नशीले पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध पुलिस न सिर्फ कार्रवाई करेगी, बल्कि नशे के कुप्रभाव को लेकर लोगों को जागरूक भी करेगी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर भागलपुर सहित सभी जिलों में पुलिस नशीले पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाएगी और लोगों को जागरूक भी करने का काम करेगी। युवाओं को खासकर नशे से दूर रहने की सलाह दी जाएगी। शहरी क्षेत्र की बात करें तो इशाकचक, तातारपुर, कोतवाली, बरारी, तिलकामांझी, बबरगंज और मोजाहिदपुर इलाके में नशीले पदार्थ की तस्करी सर्वाधिक होती रही है। शराब, ब्राउन शुगर और अन्य नशीले पदार्थ को लेकर होगी कार्रवाई इस साल चुनाव भी होने हैं। ऐसे में नशीले पदार्थ की तस्करी बढ़ने की आशंका जताई गई है। दूसरे राज्यों से अवैध तरीके से लाई जाने वाली शराब के साथ ही ब्राउन शुगर, प्रतिबंधित कफ सी...