बुलंदशहर, अगस्त 9 -- ऑपरेशन में लापरवाही के आरोप दर्ज हुए मुकदमें के विरोध में शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी सीएमओ से मिले। आईएमए के डॉक्टरों ने कहा कि डॉक्टरों पर कोई भी कार्रवाई न हो। मौहल्ला आनंद विहार निवासी अभिषेक ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में डा. मानसी सचदेव, डा. जीवन चन्द मुदगल और डा. जयंत मुदगल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत 20 से अधिक डॉक्टर सीएमओ कार्यालय पहुंचे। यहां सीएमओ से कार्रवाई को लेकर बातचीत की गई। डॉक्टरों ने कहा कि किसी भी डॉक्टर पर कार्रवाई ना हो। इस कार्रवाई से सभी डॉक्टरों में रोष है। वहीं सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेन्द्र बंसल इसकी जांच ...