रांची, सितम्बर 26 -- रांची, संवाददाता। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फडरेशन (आईबोक) ने शुक्रवार को बीते दिनों बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा कथित आत्महत्या के विरोध में बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान आईबोक ने बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर्स एसोसिएशन झारखंड जोन के सहयोग से बैंक की कार्य संस्कृति पर सवाल उठाते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। साथ ही तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में शामिल आईबोक के राज्य सचिव प्रकाश उरांव, अध्यक्ष कुणाल कुमार और बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव ने संयुक्त रूप से बीओबी क्षेत्रीय प्रबंधक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कन्फडरेशन ने कहा कि 20 सितंबर को भुवनेश्वर जोन (रांची क्षेत्र) में एक अधिकारी ने कथित तौर पर देर रात बैठकों और बैंक के दबाव के ...