बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- बाराबंकी। दरियाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने मारपीट के मामले में कार्रवाई के लिए रुपये मांगने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि दैनिक हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा व्यक्ति दरियाबाद थाना के खजुरिहा मजरे सैदखानपुर गांव निवासी बालक राम बताया जा रहा है। इसमें वह बता रहा है कि उसका चचेरे भाई से रुपये के लेनदेन का विवाद है। रुपये वापस मांगने पर उसके साथ मारपीट की गई। वीडियो में आरोपी ने अपने चोट के निशान दिखाते हुए बता रहा है कि जब वह तहरीर लेकर थाने पहुंचा तो एक दरोगा ने उससे एक हजार रुपये की मांग की। रुपये नहीं मिलने पर कार्रवाई नहीं किये जाने की बात कही जा रही है। इस संबंध में कोतवाल मनोज सोनकर ने बताया कि...