बलरामपुर, जुलाई 30 -- गैसड़ी, संवाददाता। गैसड़ी पचपेड़वा क्षेत्र में अवैध ढंग से अभी भी दर्जनों अस्पताल चल रहे हैं। यह सभी अस्पताल कार्रवाई के भय से मंगलवार को बंद रहे। इनसे जुड़े संचालक व कर्मी फरार हो गए थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो ऐसे सभी अवैध नर्सिंग होम एवं क्लीनिकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिछले रविवार को पचपेड़वा के मिशा हेल्थ केयर सेंटर में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन करने के बाद जच्चा बच्चा की मौत हो गई थी। इसे लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। इस हेल्थ केयर सेंटर को सील करने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में अभियान चलाकर कई निजी नर्सिंग होम और क्लीनिकों को सोमवार को सील किया गया था। मंगलवार को भी स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई होनी थी, जिसकी भनक लगते ही क्षेत्र में चल रहे कई अवैध नर्सिंग होम एवं क्ली...