उरई, मई 25 -- उरई, संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में स्टाफ नर्स और वार्ड आया पर हुई कार्रवाई के बाद व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने शनिवार को अस्पताल के वार्ड का निरीक्षण किया। यहां भर्ती प्रसूता से मिलने वाली सुविधाओं के बाबत जानकारी ली और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की सख्ती से निर्देश दिए। राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल के निरीक्षण में महिला मरीजों ने अस्पताल स्टाफ के खिलाफ वसूली की शिकायत पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई थी। जिसमें अस्पताल की पांच स्टाफ नर्सो को लेबर रूम से हटा दिया गया था। इसके अलावा महिला मरीज को भोजन में लापरवाही करने वाली दो वार्ड आया भी हटाई गई थी। वहीं इन सबको संज्ञान लेने के बाद अस्पताल प्रशासन ने भी सख्ती बरती है। शनिवार को जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ननकू र...