गंगापार, अक्टूबर 9 -- मांडा के दो गोशाला से जुड़े कर्मचारियों और प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी मांडा के सभी गोशाला में साफ सफाई व अव्यवस्था के चलते ज्यादातर गोवंशों की हालत खराब रहती है। एक सप्ताह में देवरी गोशाला के दो गोवंशों की बीमारी से मौत हो चुकी है। मांडा क्षेत्र के पियरी गोशाला में अव्यवस्था की शिकायत पर हुई जांच के बाद गोशाला में गोपालक का काम कर रहे प्रधान के परिवार के चार लोगों की सेवा समाप्त कर उनके स्थान पर नये गोपालकों की खुली बैठक में चयन के बाद ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच शुरू है। इसी तरह भवानीपुर ग्राम पंचायत के देवरी गाँव में स्थित गोशाला में आये दिन गोवंशों के मौत की समाजसेवी अमित पांडेय रफ्तार के शिकायत के बाद ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई और ग्राम पंचायत के सचिव के निलंबन के बाद भी सरकारी अभिलेखों के मुताबिक पि...