मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कार्रवाई के नाम शिक्षकों का दोहन अधिकारी नहीं कर पाएंगे। समीक्षा में इस मसले पर अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कार्रवाई के नाम पर मामले को लंबे समय तक लटकाकर रखने पर नाराजगी जताई है। अपर मुख्य सचिव ने इस व्यवस्था में बदलाव किया है, जिससे यह पता चल सके कि शिक्षक पर जो कार्रवाई की गई है, वह दोहन के लिए है या वह किसी मामले में वास्तव में कसूरवार होने के कारण इस सजा के हकदार हैं। सभी जिलों के डीईओ को इसका निर्देश दिया गया है। हर सोमवार अब सभी डीईओ ऐसे शिक्षकों की रिपोर्ट देंगे, जिनपर कार्रवाई की गई है। मंगलवार को इसकी समीक्षा अपर मुख्य सचिव सभी जिलों के साथ करेंगे। किस जिले में कितने शिक्षकों पर किस तरह की कार्रवाई की गई है, इसका डाटा अब जिलावार राज्य स्तर पर...