रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। छात्रसंघ चुनाव फायरिंग प्रकरण में फरार आरोपी पार्षद जॉनी भाटिया ने शुक्रवार को कोतवाली रुद्रपुर में जांच अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस आरोपी के घर नोटिस चस्पा करने की तैयारी कर रही थी। आत्मसमर्पण के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और इसके बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस ने बीते दिन फरार आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ गोपी के बरेली स्थित घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था। माना जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई के डर से जॉनी भाटिया ने खुद को सरेंडर किया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की तैयारी चल रही थी, लेकिन उससे पहले ही आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया। अब पुलिस अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई करने की ...