रायबरेली, अक्टूबर 12 -- ऊंचाहार,संवाददाता। जिले के चर्चित दलित हरिओम हत्याकांड में पुलिस की ओर से की जा रही गिरफ्तारी के डर से चार गांव के युवक पलायन कर गए। उक्त गांवों में एक भी युवक दिखाई नहीं पड़ते है। इन गांवों के घरों में सिर्फ महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग बचे है। हालांकि इनमें भी पुलिस की कार्रवाई का डर व्याप्त है। वहीं हरिओम हत्याकांड में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गैर प्रांतों के साथ गांवों में भी लगातार डेरा जमाए हुए है। पुलिस की चहलकदमी से इन गांवों में कुछ लोगों की आवाजाही है। इसके बाद उक्त गांवों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। ऊंचाहार क्षेत्र में ड्रोन व चोरों की घटनाओं की अफवाहों के बीच एक दलित युवक हरिओम रात के समय फंस गया। भीड़ ने उसे बबर्रता पूर्वक पीट-पीटकर मार डाला था। इस घटना के बाद जिल...