प्रयागराज, जून 2 -- थरवई थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव के सुनील कुमार के शव का सोमवार को दोपहर बाद एसीपी के आश्वासन पर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। दो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। नारायनपुर गांव निवासी मगन भारतीया का 22 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार शनिवार शाम लगभग साढ़े सात बजे घर से किसी काम से निकला था। देर रात सुनील घर से पांच सौ मीटर दूर खेत में बेहोशी की हालत में मिला था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने रविवार की शाम शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था। लेकिन परिजनों ने मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर शव का दाह संस्कार नहीं किया। देर रात तक पुलिस मानमनौवल करती रही, लेकिन बात नहीं बनी। सोमवार को भी शव को दरवाजे के बाह...