अयोध्या, अप्रैल 20 -- भदरसा, संवाददाता। होली के दिन पूराकलन्दर थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मृत अमन वर्मा के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर संगठनों के लोगों ने शनिवार को धरना दिया। थाना कूच के ऐलान के बाद थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच वार्ता की तथा जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया। सर्वदलीय लोगों ने 28 अप्रैल तक दुर्घटना में शामिल वाहन बरामद न होने पर एसएसपी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है। थाना क्षेत्र के शान्तीपुर गांव निवासी अमन वर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत मामले में परिजनों को ओर से दुर्घटना करने वाले वाहन का नम्बर दिए जाने के बावजूद पुलिस की और से कोई कार्रवाई न किये जाने से नाराज संयुक्त किसान व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में मसौधा राणीसती मन्दिर के सामने सर्वदलीय धरना किया गया। धरने में...