नई दिल्ली, मई 12 -- नई दिल्ली, रामनारायण श्रीवास्तव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक कहा है कि भारत परमाणु ब्लैकमेल सहन नहीं करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेनाओं के 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार सोमवार रात आठ बजे देश को संबोधित करते हुए ये बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा कि आतंकवाद और उसके सरपरस्त पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही केवल स्थगित हुई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत पर कार्रवाई करने का जो दुस्साहस किया, उसका जवाब भारत में पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया है। पाकिस्तान की गुहार पर ही कार्रवाई स्थित की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में पाकिस्तान के साथ अगर बातचीत होगी तो केवल आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर ही होगी। प्रधानमंत्री साफ किया कि आतंक और वार्ता, आतंक और व्यापार साथ नहीं चल सकत...