मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बुधवार को गरीबनाथ मंदिर में लोगों ने पूजा-अर्चना की और देश के वीर जवानों की सलमाती की कामना की। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि सुबह में युवाओं ने बाबा का दर्शन पूजन किया और तिरंगा लेकर बाबा को चढ़ाया। मंदिर में श्रद्धालुओं का पूरे दिन आना जारी रहा। श्रद्धालु मंगलवार रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुई सफल कार्रवाई को बाबा की कृपा मान रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...