भदोही, नवम्बर 21 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कार्रवाई की मांग लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे नेवादा कला थाना भदेाही निवासी मोतीलाल विश्वकर्मा ने डीएम को संबोधित पत्रक सौंपा। मामले की निष्पक्षता से जांच कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की। इस दौरान बताया कि एक दिन पूर्व बच्चे को चाय-बिस्कुट दिलाने के लिए दुकान पर जा रहा था। इस बीच विपक्ष के लोग तीन-चार की संख्या में आए और दुकान के पास ही गाली देने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने पर आमदा हो गए। बच्चों संग महिलाओं पर भी दबंग किस्म के लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट का लेकर पीड़ित पक्ष डरा और सहमा हुआ है। इतना ही नहीं विपक्ष के लोग तरह-तरह की धमकी भी दे रहे हैं। ऐसे में मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई होना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...