लखनऊ, जून 27 -- माल में कार की टक्कर से सुधा गुप्ता (50) की मौत के मामले में परिवार वालों ने गुरुवार को माल थाने के सामने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। आधे घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा- बुझाकर शांत कराया। माल के आजादनगर निवासी मधुरेश ने बताया कि मां सुधा गुप्ता (50) बुधवार सुबह पास में स्थित मंदिर दर्शन कर पैदल लौट रहीं थी। तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया था। भाग रहे कार ड्राइवर अब्बास को राहगीरों ने दौड़ाकर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। परिवार वालों का आरोप है कि इसके बाद भी आरोपित ड्राइवर अब्बास को थाने से छोड़ दिया गया। इंस्पेक्टर माल नवाब अहमद के मुताबिक ड्राइवर अब्बास को मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। कार सीज कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...