गाजीपुर, नवम्बर 23 -- सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद तहसील परिसर में अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने प्रभारी तहसीलदार को हटाने की मांग की। मरदह थाना क्षेत्र के नखतपुर गांव निवासी अधिवक्ता राजू चौहान के सीमांकन से जुड़े प्रकरण को लेकर कासिमाबाद तहसील के अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहते हुए सोमवार से ही धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। अधिवक्ताओं ने कहा कि गुरुवार को नायब तहसीलदार जहूराबाद एवं राजस्व टीम मौके पर गई थी। लेकिन दबंगों के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने तत्काल अतिक्रमण हटाने और लेखपाल प्रवीण कुमार राव तथा मटेहु चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग की। साथ ही प्रभारी तहसीलदार कौशल चौरसिया का तत्काल ट्रांसफर किया जाए। इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी सेंट्रल बा...