कुशीनगर, दिसम्बर 22 -- जटहां बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बबुइया हरपुर गांव में शनिवार को एक निजी स्कूल गेट के सामने हुई मारपीट की घटना को लेकर रविवार को हालात तनावपूर्ण रहा। कार्रवाई की मांग को लेकर बुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र व ग्रामीण सुबह करीब नौ बजे पडरौना-जटहां मार्ग स्थित ठोरी मोड़ पर सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर पहुंचे सीओ सदर ने लोगों को समझा कर धरना समाप्त कराया। पुलिस इस मामले में 13 नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। नाराज स्कूली बच्चों ने सुबह नौ बजे पडरौना-जटहां मार्ग पर जाम कर विरोध करने लगे। इसमें गांव की महिलाएं भी शामिल हो गईं। सड़क जाम के चलते मेन सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। छात्र सभी आरोपियों को गिरफ्तार ...