आगरा, अक्टूबर 10 -- मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना के विरोध में शुक्रवार को अंबेडकर वार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने परिसर में जुलूस निकालकर दीवानी के बाहर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने जूता फेंकने वाले पर कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान को सौंपा। उन्होंने कहा कि यह हमला संविधान और उसके मौलिक स्वरूप पर बड़ा प्रश्नचिह्न है। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता करतार सिंह भारतीय, राजेंद्र कुमार कर्दम, ओपी सिंह, अर्जुन सिंह, मुकेश निम, सिद्धार्थ कर्दम, अरुण सोलंकी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...