सहारनपुर, मार्च 20 -- बेहट कस्बे के मोहल्ला माजरी निवासी युवक सतीश की हत्या के आरोप में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को मृतक के परिजन ग्रामीणों की भीड़ के साथ कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने हत्या के सही आरोपियों को जेल भेजने का आश्वासन देते हुए भीड़ को शांत कराया। कस्बे के मोहल्ला माजरी निवासी युवक सतीश पुत्र ओमप्रकाश की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी थी। मृतक के भाई नीरज ने मोहल्ले के ही दो युवकों को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार की सुबह जैसे ही परिजनों को पता चला कि पुलिस नामजद अभियुक्तों को नहीं, पड़ोस के दो अन्य युवकों को हत्या के आरोप में जेल भेज रही है। परिजन भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल के साथ ग्रामीणों की भीड़ लेकर कोतवाली पहुंचे और मृतक की पत्नी व नामजद अभियुक...