शामली, अक्टूबर 6 -- यमुना नदी में अपने चार मासूम बच्चों के साथ छलांग लगाने वाले सलमान का पिता दर्जनों लोगों के साथ कोतवाली में पहुंचा। उसने कोतवाली प्रभारी से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला अफगानान निवासी शफीक रविवार शाम दर्जनों लोगों के साथ कोतवाली पहुंचा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री से मुलाकात की। इस दौरान शफीक ने कहा कि मेरे बेटे सलमान की पत्नी खुशनुमा के कारण पूरा परिवार उजड़ गया है। उसने सिर्फ सलमान ही नहीं, बल्कि चार मासूमों को भी छोड़ दिया, जिस कारण उसके बेटे ने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। यह कदम उठाने से पूर्व वीडियो भेजकर सलमान ने अपनी और बच्चों की मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी, उसके प्रेमी साबिर, हारुन, इंतजार, इस्तकार और अंजुम को ठहराया था। शफीक ने कहा कि बेटे और उसके बच्चों क...