शामली, नवम्बर 18 -- गांव इस्सोपुर टील निवासी नसीम मंगलवार को गंभीर रूप से जली अपनी मासूम बेटी और पत्नी के साथ लेकर एसपी पुलिस कार्यालय गया था। नसीम ने बताया कि 26 अगस्त को पारिवारिक विवाद के दौरान उसके पिता, भाई, भाभी और बहन ने उसे और उसकी छोटी बेटी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। दोनों पिता-बेटी बुरी तरह झुलस गए थे और लंबे इलाज के बाद अब जान जोखिम में डालकर चलने-फिरने की हालत में हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कांधला थाने में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद तीन महीने बीत जाने पर भी कोई गिरफ्तारी या कार्रवाई नहीं हुई। थाना पुलिस और संबंधित दारोगा हर बार टालमटोल कर रहे हैं। नसीम ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...