शाहजहांपुर, दिसम्बर 16 -- थाना तिलहर क्षेत्र में मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने एसपी राजेश द्विवेदी को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि मोहल्ला हिंदू पट्टी निवासी शारदा पत्नी रामावतार ने थाना तिलहर में तहरीर दी थी। आरोप है कि कुछ लोग उनके घर पहुंचे, गाली-गलौज की और विरोध पर शारदा व उनके देवर के साथ मारपीट की, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। जाते समय आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। संगठन का कहना है कि नामजद आरोपियों के बावजूद अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...