सहारनपुर, अगस्त 6 -- देवबंद स्टेट हाइवे स्थित गांव सांखन नहर स्थित ढाबे पर बीती 25 जुलाई को कोल्ड ड्रिंक पहले देने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी।पुलिस द्वारा आरोपी पक्ष के खिलाफ मामूली धाराओं में कार्रवाई करने पर पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही पीड़ित पक्ष वहां से उठा। मंगलवार को गांव रणखंडी निवासी विकास के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण एसडीएम कोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसडीएम और सीओ को दिए ज्ञापन में बताया कि बीती 25 जुलाई को ढाबे पर खाने के दौरान मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। जिसमें घायलों को गंभीर चोटे आई थी। जिसकी रिपोर्ट भी कोतवाली में लिखवाई गई थी। लेकिन पुलिस ने आरोपियों को मामूली धाराओं में कार्रवाई की है...