मुजफ्फरनगर, मई 2 -- मुजफ्फरनगर के टाउनहाल मैदान में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई धक्कामुक्की के बाद सिसौली में आपातकालीन बैठक हुई। इसके बाद भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर जीआईसी मैदान में शनिवार को महापंचायत का ऐलान किया। उन्होंने इसे किसान के मान सम्मान की लड़ाई बताते हुए एकजुट होने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की अभद्रता हुई तो हमसे इस जिले में नहीं रहा जाएगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि कार्रवाई की मांग कमजोर लोग करते हैं। हम हर तरह से सक्षम हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को टाउनहॉल मैदान में जनाक्रोश रैली आयोजित की गई थी। इसी में शामिल होने पहुंचे राकेश टिकैत का जमकर विरोध हुआ। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और कुछ व्यापारियों ने उन्हें मं...