श्रावस्ती, फरवरी 18 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। जिसमें नये तीनों कानून के तहत पुलिस अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही वैज्ञानिक तरीकों से साक्ष्य संकलन व विवेचना की जानकारी दी गई। भारतीय न्याय प्रणाली को अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बीएनएस, बीएनएसएस व बीएसए अधिनियम लागू किया गया। इन अधिनियमों के प्रभावी क्रियान्वयन और पुलिस अधिकारियों को इनके प्रावधानों की जानकारी देने के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें विधि विज्ञान विशेषज्ञों की ओर से पुलिस अधिकारियों को कानूनों के अद्यतन प्रावधानों पर जानकारी दी गई। उपनिदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला गोण्डा डा राजकुमार की ओर से घटनास्...