रामपुर, जून 23 -- केमरी। प्रशासन के द्वारा अवैध कब्जों पर निशान लगाए जाने के बाद शनिवार रात तक कमेटी ने खुद ही जेसीबी से मदरसे तुड़वा दिया। वहीं कुछ दुकानों ने स्वयं से अपनी दुकानें खाली करना शुरू कर दिया। प्रशासन ने तीन दिन के अंदर अवैध कब्जे को हटाने की बात कही थी। शुक्रवार को एसडीएम बिलासपुर अरुण कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई अवैध दुकानों पर लाल निशान लगाकर चिन्हित किया था। कार्रवाई की जद में मदरसा भी आ रहा था। प्रशासन द्वारा तीन दिनों के अंदर दुकानें स्वयं खाली करने अन्यथा कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया था। प्रशासन के अल्टीमेटम के बाद शनिवार रात मदरसा कमेटी ने खुद ही जेसीबी लगाकर मदरसे को तुड़वा दिया। वहीं कुछ दुकानदारों ने दुकानें खाली करना शुरू कर दी हैं। एसडीएम अरुण कुमार ने बताया कि सरकारी जम...