बस्ती, मई 11 -- बस्ती। शासन की प्राथमिकता वाले गेहूं खरीद मामले में बस्ती फिसड्डी है। लक्ष्य के सापेक्ष खरीद मामले में बस्ती का प्रदेश में 73वां स्थान है। इसको लेकर डीएम रवीश गुप्ता ने कड़ी नाराजगी जताई थी। इस पर खरीद के नोडल एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने जिलास्तरीय आठ अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। कार्रवाई की जद में आए अधिकारी मैदान में उतरे और छापेमारी कर यह जानने का प्रयास किया कि गेहूं खरीद नहीं होने के पीछे का कारण क्या है। एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने मंडी व अन्य स्थानों पर छापेमारी कर नियम विरूद्ध खरीद करने वाले आढ़तियों के गोदाम सील कर कार्रवाई की है। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक, एसडीएम हर्रैया मनोज प्रकाश, भानपुर रश्मि यादव, रुधौली सतेन्द्र सिंह, जिला प्रबंधक पीसीयू शशि कुमार शेखर, एआर कोऑपरेटिव आशीष श्...