बदायूं, नवम्बर 16 -- नगर पालिका के ईओ से अधिवक्ता विश्वनाथ मौर्य ने शिकायत की है। जिसमें आरोप लगाया है कि शहर के मोहल्ला कूचा पांडा निकट शिव मंदिर के एक भवन है। जिसके स्वामी पर आरोप है कि उनके द्वारा नाली को दबाकर पक्का निर्माण करा लिया है। जिससे नाली की सफाई तक नहीं हो पाती है और सड़क पर पानी भर जाता है। जिस सबंध में शिकायत कर ईओ से कार्रवाई की मांग की। शनिवार को इसके अधिवक्ता विश्वनाथ मौर्य ने फिर से डीएम से शिकायत की है। आरोप लगाया है कि नगर पालिका के ईओ शिकायत करने के बाद भी प्रकरण में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। आरोप है कि उल्टा नगर पालिका प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एवं कर्मचारीओ द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि समझौता कर लीजिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...