अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़। निरीक्षण के दौरान निजी अस्पतालों में मिली अनियमितताओं को लेकर सीएमओ स्तर से क्या कार्रवाई हुई, इस पर एडी हेल्थ पुन: आख्या मांगेंगे। निरीक्षण के नौ दिन बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी है। एडी हेल्थ डॉ. मोहन झा ने 28 व 31 जुलाई को दर्जनभर अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया था। अधिकांश अपंजीकृत मिले। डॉक्टर नहीं थे, अप्रशिक्षित स्टाफ गंभीर मरीजों का उपचार करते मिला। बिना विशेषज्ञ के डायलिसिस यूनिट मिली। निर्धारित मानकों पर कोई अस्पताल संचालित नहीं मिला। एडी हेल्थ ने सीएमओ को कार्रवाई के लिए लिखा। कार्रवाई से डीएम व मंडलायुक्त को भी अवगत कराने के निर्देश दिए। पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। एडी हेल्थ ने बताया कि उच्चाधिकारियों के अलावा शासन को भी अवगत करा दिया गया है। सीएमओ को रिमाइंडर भेजकर पूछा जाएगा कि अब तक क्या का...