मधेपुरा, अप्रैल 17 -- मधेपुरा, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। ईडी के चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आने से कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने केंद्र सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को टी पी कॉलेज परिसर से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर ईडी का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को साजिशन झूठे मामले में उलझाने का आरोप लगाया। आक्रोश मार्च टीपी कॉलेज परिसर से निकलकर भूपेंद्र नारायण मंडल चौक तक पहुंच सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने इस देश में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है। सरक...