मोतिहारी, जुलाई 24 -- मोतिहारी। पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 107 के तहत जिले के 34 ड्रग्स, शराब व भू माफियाओं की 33.73 करोड़ की संपत्ति जब्त करने के लिए न्यायालय को प्रस्ताव भेजा है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 34 माफियाओं की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्तियों को जब्त करने के लिए सम्बंधित न्यायालय में प्रस्ताव भेजा गया है। इस कार्रवाई में ड्रग माफिया, शराब माफिया और भूमि माफिया से जुड़ी करोड़ों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने का प्रस्ताव है। सूची में शामिल 34 माफियाओं की संपत्ति का विवरण : जिला पुलिस से जारी सूची के अनुसार, ड्रग्स माफिया रक्सौल के सिरसिया मॉल निवासी असलम अली उर्फ असलम मियां की 1 करोड़ 31 लाख रुपये, घोड़ासहन थाना के पुरहनिया निवासी सुरेन्द्र प्रसाद की 76 लाख रुपये, दरपा थाना के रामपुर बड़का टोला निवासी वीरेन्द्र मुख...