शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- खुटार ब्लाक के अंतर्गत तैनात सचिव महेशकांत पाण्डेय ने हैंडपंप रिबोर कराने के नाम पर लाखों रुपए का गबन कर सरकारी धनराशि का जमकर दुरुपयोग किया है। उक्त सचिव की शिकायत सीडीओ डा.अपराजिता सिंह के समक्ष आने के बाद सचिव की जांच कर उसके खिलाफ आरोप सिध्द होने पर डीपीआरओ घनश्याम सागर ने सचिव को निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में सचिव महेशकांत पाण्डेय ब्लाक खुटार में ग्राम पंचायत अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध रहेगें। बता दें कि उक्त सचिव पर ग्राम पंचायत पिपरिया भागवंत के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हैंडपंप रिबोर कराने के नाम पर एक साल में चार चार बार रिबोर कराकर 3 लाख 42 हजार 296 रुपये का गबन किया गया था। जिसकी जांच सीडीओ द्वारा जब कराई गई तो सचिव महेशकांत पाण्डेय दोषी ठहराए गये। सचिव द्वारा सरकारी धन क...