बिहारशरीफ, मई 26 -- कार्रवाई : हड़ताली राजस्व कर्मचारियों से वापस लिये गये सरकारी लैपटॉप पंचायत सचिवों व अमीनों से कराये जाएंगे राजस्व कर्मियों के कार्य 17 सूत्री मांगों को लेकर 7 मई से हड़ताल पर हैं जिले के 88 राजस्व कर्मी विभाग के आदेश पर डीएम ने जारी किया आदेश, वीसी से पंचायत सचिव व अमीन को दिया गया प्रशिक्षण फोटो: राजस्व कर्मी : अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे राजस्व कर्मी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। पिछले 20 दिनों से हड़ताल पर डटे नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। पहले चरण में काम के लिए उन्हें दिये गये लैपटॉप वापस लेने का आदेश जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं, राजस्व कर्मियों के कार्य पंचायत सचिवों व अमीनों से कराये जाने का भी फरमान सुना दिया गया है। यह भी कहा पया है कि जो राजस्व कर्मी सरकारी लैपटॉप जमा न...