गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले भी स्पा की आड़ में देह व्यापार चलाने का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पालम विहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजेंद्र को सूचना मिली कि स्पा सेंटरों में देह व्यापार चलाया जा रहा है। डीसीपी पश्चिम करण गोयल द्वारा एसीपी सुशीला की देखरेख में इंस्पेक्टर विजेंद्र के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने फर्जी ग्राहक बनाकर अंसल कॉरपोरेट प्लाजा स्थित ली थाई स्पा सेंटर औ स्टार स्पा सेंटर में भेजे। वहां रेट तय कर देह व्यापार के लिए लड़कियों की मांग की गई। फर्जी ग्राहकों को दोनों स्पा सेंटर से रुपये लेने के बाद देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध कराईं।...