अमरोहा, नवम्बर 18 -- सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा ने सोमवार को विकास भवन में जिले में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के तहत विभिन्न बिंदुओं पर सभी सुवरवाइजरों की बैठक ली। विभागीय कार्यों की समीक्षा में प्रगति संतोषजनक नहीं मिलने पर जिले की सभी सीडीपीओ के नवंबर माह के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने की कार्रवाई की। सीडीओ ने सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र में वॉल पेंटिंग, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, पोषण वाटिका की प्रगति, वजन मशीन, स्टेडियोमीटर, इन्फेन्टॉमीटर, एलईडी इंस्टालेशन व संचालन की प्रगति, सक्षम आंगनबाडी केंद्र के तहत 70 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के सत्यापन की प्रगति रिपोर्ट आदि बिंदुओं पर समीक्षा की। उपरोक्त सभी बिंदुओं पर असंतोषजनक प्रगति पाई गई। कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता उजागर हुई। सीडीओ ने बताया कि कई मौके दिए जाने के बाद भी अपेक्षित सुधार न ...