संभल, फरवरी 24 -- उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त, लखनऊ के निर्देश के अनुसार 22 से 28 फरवरी तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हाईवे और मुख्य मार्गों पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटाने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को यात्री मालकर अधिकारी योगेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में मुख्य मार्गों पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से खड़े 32 वाहनों को हटाया गया। 21 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। 10500 रुपये का प्रशमन शुल्क वसूला गया। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि 28 फरवरी तक यह विशेष प्रवर्तन अभियान जारी रहेगा। इस दौरान अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।...