नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में पालतू कुत्ते पिटबुल के हमले में एक छोटे बच्चे को गंभीर चोटे आई हैं। इस घटना के बाद दिल्ली में खतरनाक पालतू कुत्तों के लाइसेंस जारी करने और इससे जुड़ी प्रशासनिक व्यवस्था पर एमसीडी प्रशासन और राज्य सरकार के विभागों पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं। कई आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने कहा कि खतरनाक नस्लों के कुत्तों को दिल्ली में लाइसेंस जारी नहीं होना चाहिए। इस पर सख्त नियंत्रण, पेट लाइसेंसिंग की अनिवार्यता और नियमित निगरानी की प्रशासनिक व्यवस्था दिल्ली में मौजूद है। लेकिन इस बाद भी इस पर ठीक तरीके से अमल नहीं किया जा रहा है। दिल्ली की आरडब्ल्यूए संगठन ऊर्जा के अध्यक्ष अतुल गोयल ने कहा कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने देश में 23 खतरनाक नस्लों के पालतू कुत्तों को ला...