बिजनौर, दिसम्बर 11 -- हल्दौर। जिला ग्रामीण विकास संस्थान हल्दौर में क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान रामपुर मनिहारन, सहारनपुर की आचार्य/निर्देशक डॉ सुरेश चन्द्र समेत टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमितता मिलने, लापरवाही और खामियां मिलने पर डीटीओ सर्वेश कुमार तत्काल प्रभाव से हटाते हुए सहारनपुर संबद्ध कर दिया गया। उनके स्थान पर डा. अजीत को हल्दौर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। जानकारी के अुनसार सहारनपुर से आई टीम द्वारा प्रशिक्षण कक्ष, रजिस्टर, उपस्थिति अभिलेख प्रशिक्षण मॉड्यूल, सामग्री वितरण व्यवस्था और कार्यालयीन कार्यप्रणाली का बारीकी से मूल्यांकन किया गया। टीम को कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनियमितताएं, लापरवाही और प्रक्रियागत कमियां देखने को मिलीं। टीम की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यालय ने जिला प्रशिक्षण अधिकारी सर्वेश कुमार को तत्काल प्...